नई दिल्ली, जून 19 -- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सेकेंडरी टीचर के 1373 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी है। अब आवेदन 27 जून से किए जा सकेंगे। जबकि पहले यह 18 जून से शुरू होने थे। ये नियुक्तियां ट्रेडिशनल विषयों के अलावा कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के लिए होंगी। आवेदन केवल JSSC की वेबसाइट http://jssc.jharkhand.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।योग्यता आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास बीएड के साथ पीजी की डिग्री होना जरूरी है।शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से राज्य के सरकारी विद्यालयों में माध्यमिक (Secondary, Class 9-12) स्तर पर पढ़ाये जाने वाले विषयों में से संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित पोस्ट ग्रेजुएट तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्...