नई दिल्ली, जून 7 -- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेएसएससी ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के गणित और विज्ञान विषय के लिए कुल 2,734 अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध किया है। अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करते हुए उन्हें प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच नौ जून से 14 जून तक दो-दो पालियों में होगी। पहली पाली साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे तक और दूसरी पाली ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी। जेएसएससी ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह के लिए कुल 26,001 सहायक आचार्य की नियुक्ति होन...