नई दिल्ली, जुलाई 20 -- JSSC Teacher Result : झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम जारी होना शुरू हो गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को छठी से आठवीं के सहायक आचार्य के लिए गणित व विज्ञान विषय का परिणाम जिलावार और कोटिवार जारी किया। गैर पारा शिक्षक कोटि में 1390 सहायक आचार्य का चयन किया गया है, जबकि पारा शिक्षक कोटि में मात्र 271 सहायक अध्यापक सहायक आचार्य बन सके हैं। गणित-विज्ञान विषय में सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) के 80 फीसदी से ज्यादा पद खाली रह गये हैं। पारा शिक्षक कोटि में 22 जिलों में बोकारो को छोड़ 21 में आरक्षित पदों में अभ्यर्थी पास नहीं हुए। जेएसएससी ने कहा कि मामला कोर्ट में है। कोर्ट का फैसला आने के बाद जारी रिजल्ट में संशोधन संभावित है। संशोधन के दौरान सफल ...