रांची, अक्टूबर 9 -- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने तकनीकी-विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (नियमित एवं बैकलॉग) को अपरिहार्य तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी है। परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर 9 से 16 अक्तूबर तक होनी थी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि परीक्षा की नई तिथि की जानकारी आयोग द्वारा यथाशीघ्र जारी की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट के लिए लगातार नजर बनाए रखें। इस निर्णय के पीछे तकनीकी कारणों के अलावा किसी अन्य विवरण का उल्लेख नहीं किया गया है।जेल वार्डर और असिस्टेंट जेलर के 1700 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कक्षपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राज्य में कक्...