हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 9 -- JSSC CGL Result OUT : झारखंड हाईकोर्ट द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) परीक्षा परिणाम पर लगी रोक हटाने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को परिणाम जारी कर दिया। आयोग ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 343, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के 05, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252 और अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 185 पदों पर नियुक्ति के लिए जून 2023 में आवेदन आमंत्रित किया था। कुल 2025 पदों के लिए 1932 सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में 10 अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है, जो भविष्य में एसआईटी की अंतिम जांच के फलाफल से प्रभावित होगा।शेष पदों क...