नई दिल्ली, मई 21 -- झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने मंगलवार को संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया। 342 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 864 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब इनके साक्षात्कार की तिथि जल्द घोषित होगी। मुख्य परीक्षा पिछले वर्ष 22 से 24 जून तक हुई थी, पर जेपीएससी अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने से परिणाम रुका था। जिन 342 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा हुई थी, उनमें उप समाहर्ता के 207, डीएसपी के 35, राज्य कर पदाधिकारी के 56, कारा अधीक्षक के दो, झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) के 10, जिला समादेष्टा एक, सहायक निबंधक के आठ, श्रम अधीक्षक के 14, प्रोबेशन पदाधिकारी के छह और उत्पाद निरीक्षक के तीन पद शामिल हैं। यह भी बता दें कि जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए 27 जनवरी 2024 को विज्ञापन जारी ह...