नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- JPSC JET Registration 2024: झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद जरूरी अपडेट है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 17 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं किया है या फीस जमा नहीं की है, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करें। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।झारखंड पात्रता परीक्षा क्यों आयोजित की जाती है? जेपीएससी की ओर से यह परीक्षा राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करती है। यह परीक्षा केंद्रीय NET के समान राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। इस परी...