हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 8 -- JPSC JET : अलायड विषयों से स्नातकोत्तर अभ्यर्थी भी अब झारखंड पात्रता परीक्षा (जेईटी) में शामिल हो सकेंगे। झारखंड लोक सेवा आयोग ने उन विषयों की सूची जारी कर दी है, जिन विषयों से स्नातकोत्तर अभ्यर्थी संबंधित कोर विषय में इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। जैसे, जो अभ्यर्थी आर्कियोलाजी विषय में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हैं, वे इसके कोर विषय इतिहास से इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसी के साथ आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। वहीं, अब ऑनलाइन आवेदन में संशोधन तीन से पांच दिसंबर शाम पांच बजे तक हो सकेगा। ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, तथा अलायड विषयों के अनुसार कोर विषय को लेकर ऑनलाइन आवेदन में सुधार करना चाहते हैं, निर्धारित अवधि में आवेदन मे...