नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- JPSC Forest Range Officer 2025 PT Result out : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) भर्ती परीक्षा 2025 का प्रीलिमिनरी टेस्ट (PT) रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 29 जून 2025 को आयोजित इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिज़ल्ट को PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें केवल योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। JPSC Forest Range Officer 2025 PT Result out : 170 पदों पर होना है चयन इस भर्ती के माध्यम से राज्य में 170 फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पदों को भरा जाना है। PT में सफल उम्मीदवार अब चयन प्रक्रिया के अगले चरणों में शामिल होंगे। आयोग ने सलाह दी है कि उम्मीदवार PDF को सावधानीपूर्वक चेक करें और अपना रोल नंब...