नई दिल्ली, फरवरी 22 -- झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पहले बैच की टॉपर शालिनी विजय, उनके आईआरएस भाई मनीष विजय अग्रवाल और उनकी मां शकुंतला विजय का शव गुरुवार को संदिग्ध परिस्थियों में केरल में मिला। तीनों का शव मनीष के केरल के कोच्चि स्थित सेंट्रल एक्साइज क्वार्टर स्थित आवास में पाया गया।पारिवारिक विवाद, अंधविश्वास और इस पहलु पर हो रही जांच शालिनी के भाई मनीष कोच्चि में ही सीजीएसटी में सहायक आयुक्त थे। वे 2011 बैच के आईआरएस थे, वहीं शकुंलता विजय भी बोकारो के एक कॉलेज में प्रोफेसर रही थीं। पूरा परिवार रांची का ही है। कोच्चि पुलिस फिलहाल पारिवारिक विवाद, अंधविश्वास और आईआरएस मनीष विजय के विभागीय पहलू जैसे एंगल से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। यह भी पढ़ें- बोकारो डीसी आवास से कैश समेत गहनों की चोरी; कैसे दिया घटना को दिया अंजामसड़े-गले ...