हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 17 -- झारखंड के विश्वविद्यालयों में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसरों को दीपावली के शुभ अवसर पर प्रोन्नति का तोहफा दिया गया है। 2008 में नियुक्त 488 असिस्टेंट प्रोफेसरों को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने प्रोन्नति दे दी है। इन्हें 17 साल बाद प्रोन्नति मिली है। जेपीएससी में गुरुवार को आयोजित बैठक में प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया। जिन विवि के सहायक प्राध्यापकों को प्रमोशन मिला है, उनमें आरयू के 177, डीएसपीएमयू के 33, विनोबा भावे विवि हजारीबाग के 66, नीलांबर-पीतांबर विवि के 23, सिदो-कान्हू विवि के 120, विनोद बिहारी महतो विवि के 68 शिक्षक शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ शिक्षकों को रीडर से प्रोफेसर में भी प्रोन्नति दी गई है। बिरसा कृषि विवि में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर कम चीफ साइंटिस्ट का परीक्षाफल भी प्रकाशित करने...