लखनऊ, जुलाई 3 -- समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते लखनऊ में जिस भव्य और विशाल जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) का निर्माण शुरू किया था, उसको योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के हवाले कर दिया है। योगी कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को एलडीए को जेपीएनआईसी के साथ-साथ इस पर खर्च हुआ 821.74 करोड़ रुपये भी कर्ज के रूप में ट्रांसफर करने का फैसला हुआ है। एलडीए को अगले तीस साल में यह रकम सरकार को चुकाना होगा। राज्य सरकार ने केंद्र चलाने के लिए बनाई गई कमिटी को भी भंग कर दिया है। अखिलेश यादव ने दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर लखनऊ में इस अंतर्राष्ट्रीय केंद्र का निर्माण 2013 में शुरू किया था। 2016 तक केंद्र का लगभग 80-90 फीसदी काम पूरा हो गया था। 2016 में जेपी जयंती के मौके पर अख...