नई दिल्ली, जून 9 -- JoSAA Counselling 2025: इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। जॉइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने 9 जून 2025 को मॉक सीट अलॉटमेंट-1 जारी कर दिया है। यह अलॉटमेंट उन विकल्पों के आधार पर तैयार किया गया है जो उम्मीदवारों ने 8 जून 2025, रात 8 बजे तक भरें थे।ऐसे चेक करें मॉक सीट अलॉटमेंट-1JoSAA की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।होमपेज पर Mock Seat Allocation 1 Result for JoSAA Counselling 2025 लिंक पर क्लिक करें।लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें।मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।यहां चेक करें मॉक सीट अलॉटमेंट-1 की डायरेक्ट लिंकआगे की महत्वपूर्ण तारीखेंमॉक अलॉटमेंट-2: 10 जून तक की चॉइस फिलिंग के आधार पर 11 जून ...