नई दिल्ली, जून 17 -- JoSAA Counselling 2025: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) कल 18 जून 2025 को राउंड 1 के लिए शुल्क भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए विंडो बंद कर देगा। जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है और यदि उन्होंने अभी तक भुगतान नहीं किया है तो वे भी आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर प्रक्रिया को पूरा करें। दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 11 जून, 2025 को जारी की गई थी। मॉक सीट अलॉटमेंट 2 लिस्ट 10 जून, 2025, 5 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर जारी की गई थी। राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 जून 2025 को घोषित किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स को फर्स्ट राउंड में सीट का अलॉटमेंट होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर सर्टिफिकेट अपलोड कर अपनी सीट 19 जून 2025 तक कन्फर्म करनी होगी। दूसरे राउंड ...