नई दिल्ली, जुलाई 2 -- JoSAA Counselling Round 3 Result 2025: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने जोसा काउंसलिंग राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उन्हें सीट अलॉट हुई है या नहीं। उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, उनके लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस का भुगतान, दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2025 तक है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2025 है। फीस भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान 5 जुलाई, 2025 को किया जाएंगे। सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से विदड्राल की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2025 है। जिन छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में सीट दी गई है, उन्हें यदि अपनी सीट को रखना है, तो उन्हें उसे फ्रीज करना होगा। यदि ...