पटना, मई 29 -- आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के अगले दिन 3 जून से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 47 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसिलिंग का शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। यह 3 जून से 28 जुलाई के बीच छह चरणों में होगी। 3 से 12 जून शाम 5 बजे से जोसा काउंसिलिंग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वाइस फिलिंग होगा। 14 जून को पहले चरण का सीट एलॉकेशन होगा। जिन विद्यार्थियों को पहले चरण में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग...