पटना, जून 10 -- JoSAA: जोसा की ओर से आईआईटी-एनआईटी व अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 127 कॉलेजों की 60 हजार से अधिक सीटों के लिए प्रक्रिया चल रही है। काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग का अंतिम दिन 12 जून शाम 5 बजे तक है। छात्र 127 कॉलेजों की 927 ब्रांच के लिए च्वाइस भर सकते हैं। छात्र दिए गए समय में अपने द्वारा भरे गए कॉलेज विकल्प को लॉक नहीं कर पाते हैं, तो अंतिम सेव च्वाइस स्वतः ही ऑटो लॉक हो जाती है। ज्वाइंट सीट काउंसिलिंग के पहले मॉक सीट एलोकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें 1 लाख 72 हजार 782 छात्रों ने 1 करोड़ 93 लाख 71 हजार 842 विकल्प को चुना है। पहले मॉक सीट आवंटन के बाद छात्र अपने भरे हुए कॉलेज विकल्प को एक बार अवश्य चेक कर लें। क्योकि एक बार लॉक करने पर भरे ब्रांच में कोई बदलाव स...