नई दिल्ली, जुलाई 11 -- जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से जोसा काउंसलिंग 2025 के राउंड 5 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज 11 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हुए हैं, वे JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जोसा के शेड्यूल के मुताबिक, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद 11 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक उम्मीदवारों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट, डॉक्युमेंट अपलोड और यदि कोई क्वेरी आती है तो उसका जवाब देना होगा। फीस पेमेंट की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2025 तय की गई है। अगर किसी उम्मीदवार को फीस से संबंधित कोई समस्या आती है या डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत होती है, तो 15 जुलाई तक इन मामलों का समाधान और क्वेरी का जवाब दिया जा सकता है।...