नई दिल्ली, जून 11 -- JoSAA Counselling 2025, JoSAA second mock seat allotment: जो छात्र IIT, NIT, IIIT और अन्य टॉप सरकारी तकनीकी संस्थानों में दाखिले का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट उन छात्रों के लिए है जिन्होंने 10 जून तक अपने कॉलेज और कोर्स की पसंद भर दी थी। उम्मीदवार अब josaa.nic.in पर लॉग इन करके अपना मॉक अलॉटमेंट देख सकते हैं। JoSAA द्वारा सीटों के डाटा का वैलिडेशन, वेरिफिकेशन और मिलान (रिंकंसीलेशन) 13 जून को किया जाएगा। वहीं, जो छात्र अब तक JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे 12 जून तक अंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।ऐसे देखें JoSAA 2025 की दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट:आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएंहोमपेज पर Mock Seat A...