पटना, मई 30 -- ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने 2025 के लिए आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जारी कर दी है। इन रैंकों के आधार पर छात्र संभावित कॉलेज और ब्रांच चयन करने की योजना बना सकते हैं। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट दो जून को आने की संभावना है। इसी को ध्यान में रख जोसा ने पहले ही ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जारी कर दी है, ताकि इस वर्ष के छात्रों को कितने अंकों और रैंक पर कौन से कॉलेज मिल सकते हैं, इसका आइडिया मिल जाएगा। हालांकि इसबार के कटऑफ पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। विशेषज्ञ मेंटर्स के आनंद जायसवाल ने बताया कि जोसा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए ओपनिंग रैंक 1 और क्लोजिंग रैंक 68 तक रही है। आईआईटी दिल्ली में...