पटना, जून 17 -- आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई सहित 127 कॉलेजों की 62,853 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें 23 आईआईटी की 18160 सीटें, 32 एनआईटी की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं। जिन छात्रों को पहले राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज में सीट नहीं मिली थीं उन्हें 18 जून शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। ऑनलाइन रिपोर्टिंग में जोसा द्वारा विद्यार्थियों को अपलोड किये गये दस्तावेजों में त्रुटि पाये जाने पर विद्यार्थियों को क्वॉयरी (पूछताछ) के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। छात्रों को 19 जून शाम पांच बजे तक जोसा द्वारा प्राप्त क्वेरी के रिस्पांस देकर अपनी आवंटित सीट कन्फर्म करनी होगी। देश की 23 आईआईटी की कुल 18160 सीटों के लिए इस वर्ष...