नई दिल्ली, जून 14 -- JoSAA counselling Result 2025: बीटेक में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इंजीनियरिंग करना चाह रहे विद्यार्थी josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उन्हें किस संस्थान में कौन से कोर्स की सीट अलॉट हुई है। जोसा काउंसलिंग से देश के कुल 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 47 जीएफटीआई मिलाकर 127 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 62853 सीटों पर दाखिला होगा। इसमें 23 आईआईटी की 18160 सीटें, 31 एनआईटी की 24525, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन होगा, उन्हें 14 से 18 जून के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्ट...