पटना, जून 3 -- आईआईटी जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। इसके बाद छात्रों और उसके अभिभावकों की सबसे बड़ी उत्सुकता होगी कि किस रैंक पर कौन आईआईटी मिलेगा। इसके अलावा किस ब्रांच में दाखिला होगा। ऐसे विद्यार्थी जिनकी ऑल इंडिया रैंक अंडर-100 है, उन्हें टॉप आईआईटी मुंबई, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कम्प्यूटर साइंस मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों की पहली च्वॉइस देखें तो आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच रहती है, जो कि टॉप 61 पर बंद हो जाती है। दूसरी प्राथमिकता दिल्ली सीएस(कंप्यूटर साइंस) को छात्र देते हैं। तीसरी प्राथमिकता में कानपुर और मद्रास की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को दी जाती है। 100 से 500 रैंक के मध्य दिल्ली, कानपुर की एमएनसी, एआई, डाटा साइंस उपरोक्त चारों आईआईटी की इलेक्ट्रिकल, खड़गपुर की सीएस मिल सकती है। 500 से 1000 के मध्य बी...