नई दिल्ली, जुलाई 12 -- आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी के इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए जोसा राउंड 5 सीट अलॉटमेंट 2025 रिजल्ट जारी हो चुका है। 5वें राउंड में जिन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, वे जोसा आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उन्हें सीट अलॉट हुई है या नहीं। आईआईटी रुड़की, धनबाद और आईआईटी पटना में बीटेक सीएसई की क्लोजिंग रैंक थोड़ी आगे बढ़ी है। और उम्मीदवारों को मौका मिला है। जिन्हें सीटें अलॉट हुई हैं, उन्हें 11 जुलाई, 2025 से 14 जुलाई, 2025 के बीच फीस भुगतान/दस्तावेज अपलोड के साथ ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 है। 12 से 14 जुलाई के बीच सीट विदड्राल और सीट एलोकेशन प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं। अब 16 जुलाई को छठे राउंड का जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा। सीट ...