नई दिल्ली, जुलाई 2 -- JoSAA Counselling 2025 : आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग राउंड-3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने बुधवार सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया। जिस उम्मीदवार को सीट अलॉट होगी, उन्हें तय समयसीमा में सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान कर जरूरी दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। यदि उम्मीदवार अलॉट की गई सीट से संतुष्ट नहीं है, तो वह आगे के राउंड में अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकता है।देखें जोसा राउंड 3 रिजल्ट के मुताबिक किस आईआईटी में किस रैंक पर मिल रहा बीटेक सीएसईआईआईटी बॉम्बे आईआईटी बॉम्बे के सीएसई ( BTech CSE ) की ओपनिंग क्लोजिंग रैंक (ऑल इंडिया कोटा) - ओपन सीट, जेंडर न्यूट्रल - ओपनिंग...