नई दिल्ली, जून 18 -- आईआईटी बॉम्बे इस साल भी जेईई एडवांस्ड टॉपरों की पहली पसंद बना हुआ है। जेईई एडवांस्ड के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 9 और टॉप 100 में से 73 ने इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान को चुना है। इस बार भी टॉपर आईआईटी बॉम्बे के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स पर टूट कर पड़े। बीटेक सीएसई की क्लोजिंग रैंक 66 रही जबकि पिछले साल यह 68 थी। शीर्ष 100 स्टूडेंट्स से आगे के उम्मीदवारों में भी यही ट्रेंड देखा गया। शीर्ष 500 रैंक पाने वालों में से 185 को आईआईटी बॉम्बे में सीटें अलॉट की गई हैं। शीर्ष 1,000 की बात करें तो 258 को आईआईटी बॉम्बे में सीटें दी गई हैं। हालांकि जोसा ऑफिसर ने इन विद्यार्थियों की ब्रांच व स्पेशलाइजेशन को शेयर नहीं किया, लेकिन आईआईटी-बी में पिछले वर्षों में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग सबसे पसंदीदा कोर्स रहा है। ह...