वरीय संवाददाता, जून 5 -- जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसिलिंग प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। इसके माध्यम से देश की 23 आईआईटीज, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 47 जीएफटीआई में एडमिशन होंगे। साथ ही आईआईटीज की सीट मैट्रिक्स भी जारी हो गई। काउंसलिंग के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या के अनुसार इस वर्ष देश की 23 आईआईटीज में 420 सीटें बढ़ी हैं। गत वर्ष तक आईआईटीज में 17740 सीटें थीं, जो कि बढ़कर 18160 हो गई हैं। आईआईटी खड़गपुर में अब 1899 से बढ़कर 1919 यानी 20 सीटें बढ़ाई गई हैं। आईआईटी दिल्ली में 1239 सीटें हो गई हैं, यहां 30 सीटें बढ़ी हैं। आईएसएम धनबाद में 85 सीटें बढ़ी हैं, 1125 से अब 1210 सीटें हो गई है। आईआईटी जोधपुर में 600 से 610 सीटें हो गई हैं, आईआईटी हैदराबाद में 595 से 630 सीटें हो गई हैं। यहां 35 सीटें बढाई गई हैं। सबसे अधिक आईआई...