नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- फिल्म : जॉलीएलएलबी 3 डायरेक्टर : सुभाष कपूर कास्ट : अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास, अमृता राव, गजराज राव अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता सिंह की फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज हो गई है। काफी समय से फिल्म को लेकर बज था और जब मूवी रिलीज हो गई है तो आपको इसका रिव्यू देते हैं। आप भी अगर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ें ये रिव्यू और जानें कैसी है जॉली एलएलबी 3 फिल्म।फिल्म की कहानी सुभाष कपूर बतौर राइटर-डारेक्टर ने वापसी की है। इस बार केस हिट एंड रन या फेक काउंटर का नहीं है। इस बार कहानी शुरू होती है राजस्थान के एक किसान की जो अपनी जमीन खोने की वजह से आत्महत्या कर देता है। हरिभाई खेतान(गजराज राव) जो एक अमीर बिजनेसमैन है वो एक बिल्डिंग बनाने के लिए कई ज...