नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली LLB 3 खबरों में बनी हुई है। फिल्म ने रिलीज के शुरुआती दिनों में ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब ये फिल्म स्ट्रगल कर रही है। फिल्म में जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा और दोनों लीड एक्टर्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच बहस ऑडियंस को पसंद आई है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म वीकडेज में अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही है। वीकेंड पर अच्छी और सधी हुई कमाई करने के बाद आज बुधवार को फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ का बिजनेस किया। कलेक्शन रिपोर्ट कार्ड फिल्म ने शुक्रवार को 12.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ की कमाई कर जॉली LLB 3 का वीकेंड कलेक्शन बेहद शानदार रहा। हालांकि, जैसे ही वीकडेज शुरू हुए, कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ और मंगल...