नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी फिल्म 'जॉली LLB 3' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बीते दिन फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है जिसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। कमाई की बात करें तो जॉली LLB 3 ने शुरुआत तो अच्छी की है। अब उम्मीद है कि इस हफ्ते फिल्म कमाई में भी अपनी बढ़त बनाए रखे। अक्षय और अरशद लीड रोल में हैं। एक सामजिक मुद्दा है और एक्टर्स की शानदार परफॉरमेंस ऑडियंस को थिएटर तक ला पाने में कामयाब हो रही है।बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म की कमाई की बात करें तो 12.75 करोड़ के साथ शुरुआत करने के बाद फिल्म ने अपने पहले शनिवार को अब तक 7.53 करोड़ की कमाई की है। ये आंकड़ा 8 करोड़ तक पहुंच सकता है। कुल कलेक्शन 20.28 करोड़ का हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि कमाई का ये आंकड़ा रविवार को दोगुना हो सकता है। हालांकि, फिल्म ...