नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- एनडीए : यदि आपने 10+2 उत्तीर्ण कर लिया है, तो आप नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) के माध्यम से भारतीय सेना में प्रवेश कर सकते हैं। इसके लिए यह भी जरूरी है कि आपकी आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच हो। इसमें केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। वर्ष में दो बार यूपीएससी द्वारा एनडीए परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें गणित, सामान्य अध्ययन और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न होते हैं। टीईएस : यदि आपने पीसीएम विषयों से न्यूनतम 70% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण कर लिया है, तो आप टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के अंतर्गत भारतीय सेना में तकनीकी अधिकारियों के रूप में प्रवेश पा सकते हैं। एनडीए की भांति इसमें भी केवल पुरुषों को ही नियुक्त किया जाता है। आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आईएमए : किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्...