नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटेमेशन के दौर में हायर एजुकेशन डिग्रियों की वेल्यू नए सिरे से तय हो रही है। अब हर हायर एजुकेशन या कॉलेज डिग्री आपको जॉब की गारंटी या सुरक्षित भविष्य की गारंटी नहीं देगी। हार्वर्ड के इकोनॉमिस्ट की नई रिसर्च बताती है कि सभी कॉलेज डिग्री लंबे समय तक चलने वाला फाइनेंशियल रिटर्न नहीं देती हैं। एक वक्त था जब बिजनेस व इ्ंजीनियरिंग की डिग्रियों को कामयाबी पक्की करने वाला माना जाता था। लेकिन अब इनकी चमक फीकी पड़ रही है। हार्वर्ड के लेबर इकोनॉमिस्ट डेविड जे डेमिंग और रिसर्चर कदीम नोरे ने अपनी 2020 की स्टडी में बताया कि कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और बिजनेस जैसी ट्रेडिशनल एप्लाइड डिग्री पर मिलने वाला रिटर्न समय के साथ तेजी से कम होता जाता है। यानी इन डिग्रियों से जुड़ी करियर फील्ड में पहले जितनी मो...