नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- नौकरी में नए हैं, तो आपकी ऑनलाइन प्रोफाइल आपकी ताकत बन सकती है। ये अपने स्किल्स के बारे में बताने का बेहतर मंच होता है। इससे नए अवसरों की राह भी बनती है, बशर्ते कुछ बातें ध्यान रखें। आज के जॉब मार्केट में अच्छे अवसरों पर पकड़ बनानी है, तो अच्छी ऑनलाइन प्रोफाइल बनाना जरूरी है। डिजिटल दुनिया में अब नियोक्ता भी ऑनलाइन जाकर आपके करियर बारे में जान लेना चाहते हैं। इसीलिए कुछ बातों को ध्यान में रखकर प्रोफाइल तैयार करें, ताकि वह सिर्फ दिखे नहीं, असर भी छोड़े। जैसे :हेडलाइन और समरी अपनी प्रोफाइल में सिर्फ जॉब टाइटिल न बताएं, अपनी पेशेवर खासियतों को भी बताएं। जैसे, सिर्फ सॉफ्टवेयर इंजीनियर भर लिख देना ठीक असर नहीं छोड़ेगा। 'सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब एप स्पेशलिस्ट, टर्निंग कॉम्पलेक्स प्रॉब्लम्स इन टु क्लीन कोड' जैसा लिखना सही...