नई दिल्ली, अगस्त 17 -- JNVST Class 6 Admission 2025: अगर आपका सपना है कि आपका बच्चा नवोदय विद्यालय में पढ़े तो आपके पास अब और वक्त है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने क्लास 6 एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 27 अगस्त 2025 कर दी है। पहले तय डेडलाइन को देखते हुए कई अभिभावक और विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए थे, इसलिए अब उन्हें यह अतिरिक्त मौका दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को cbseitms.rcil.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पूरी प्रक्रिया आसान रखी गई है और सिर्फ कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। आवेदन करते समय उम्मीदवार की फोटो, अभिभावक का सिग्नेचर, छात्र का सिग्नेचर और आधार डिटेल्स/निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना जरूरी है। प्रत्येक नवोदय विद्यालय में अधिकतम 80 विद्यार्थियों को क्लास 6 में एडमिशन म...