नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कैंपस में आज भी चुनावी सरगर्मी तेज है। कल रात से शुरू हुई वोटों की गिनती में रोमांच चरम पर है। लेफ्ट यूनिटी की उम्मीदें प्रेसिडेंट, वाइस-प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी पर चमक रही हैं, लेकिन एबीवीपी ने जॉइंट सेक्रेटरी की सीट पर धमाकेदार कमबैक कर दिया। कुल 4,340 वोटों की गिनती के बाद ये आंकड़े सामने आए हैं, जो पूरे दृश्य को और भी दिलचस्प बना रहे हैं। नतीजों का अंतिम ऐलान आज शाम तक होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक का ट्रेंड बता रहा है कि वैचारिक जंग में दोनों तरफ का दम दिख रहा है।कौन आगे कौन पीछे? (4340 वोटों की गिनती तक)लेफ्ट आगे, एबीवीपी का सरप्राइज मंगलवार को 67% वोटर टर्नआउट के साथ संपन्न हुए चुनाव में छात्रों ने ढोल-नगाड़ों, नारों और जोशीले कैंपेन से कैंपस को रंगीन बना दिया था...