नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 4 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठनों ने कमर कस ली है। छात्र संघ चुनाव के लिए आज नामांकन होगा। चुनाव प्रक्रिया को लेकर जेएनयू में छात्रों का उत्साह साफ देखा जा सकता है। जेएनयू परिसर के हर हिस्से में विचारधाराओं की बहस, छात्र अधिकारों की मांगें जारी हैं। चुनाव को लेकर घोषित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। वैलिड नॉमिनेशन की लिस्ट 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे दिखाई जाएगी, जिसके बाद उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच नॉमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे। उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट शाम 7 बजे तक जारी कर दी जाएगी। कैंपेन के चरण में 29 से 31 अक्टूबर तक स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग होंगी, जिसके बाद 1 नवंबर ...