नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- JNU PHD Admission 2025-26: देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी (PhD) एडमिशन प्रक्रिया के दूसरे फेज की शुरुआत कर दी है। यह पहली बार है जब जेएनयू ने 'डुअल एडमिशन साइकिल' (दोहरी एडमिशन प्रक्रिया) को अपनाया है। इस नए सिस्टम के तहत, यूनिवर्सिटी अब एक शैक्षणिक वर्ष में दो बार पीएचडी एडमिशन करेगा, जिससे छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे। इस नए फेज का पूरा शेड्यूल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिया गया है। यह उन सभी छात्रों के लिए एक बड़ा मौका है जो जेएनयू जैसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी से रिसर्च करना चाहते हैं।दूसरे फेज के लिए महत्वपूर्ण तिथियां- दूसरे फेज के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 3 दिसंबर, 2025 की रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदन फॉर्म म...