नई दिल्ली, जुलाई 17 -- JNU PG Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पोस्टग्रेजुएट दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमए, एमएसी और एमसीए कोर्सों की तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर उपलब्ध है और जिन छात्रों ने आवेदन किया था, वो अब अपनी रैंक और स्कोर चेक कर सकते हैं।कैसे देखें JNU PG Admission 2025 की कटऑफ लिस्ट: 1. सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं। 2. होमपेज पर 'Information Bulletins' टैब में जाकर '2025 - CutOff's' लिंक पर क्लिक करें। 3. एक नया पेज खुलेगा जहां 'MA/MSC/MCA - Cutoff Score & Rank' लिंक पर 'LIST - 3' के तहत क्लिक करें। 4. अब कटऑफ लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी। 5. अपनी रैंक और नाम...