नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। इस बार लेफ्ट दल ने कमाल कर दिया है। एक ओर लेफ्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अध्यक्ष समेत सभी चारों सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है। तो वहीं, ABVP ने बीते साल जीती गई एक सीट को भी गंवा दिया है। इस बार प्रेसिडेंट पद को अदिति मिश्रा ने जीता है। बाकी के जीते हुए अन्य उम्मीदवारों के नाम हैं- के गोपिका ने वाइस प्रेसिडेंट का पद, सुनील यादव ने जनरल सेक्रेटरी का पद, दानिश अली ने ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद जीता है। पूरे दिन चली वोटों की गिनती के दौरान लेफ्ट दल का बोलबाला दिखाई दे रहा था। प्रेसिडेंट पद पर लेफ्ट की अदिति शर्मा लगातार आगे चल रही थीं। अंत में गिनती पूरी होने तक वही हुआ, जिसका लेफ्ट दल सुबह से इंतजार कर रहे थे। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन...