नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- जेएनयू में छात्र संघ चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक नोट जारी किगया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी संबंधित पक्षों को सूचित किया जाता है कि 17 और 18 को चुनाव आयोग कार्यालय पर हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं ने चुनाव प्रक्रिया को गंभीर रूप से बाधित किया है। असुरक्षा के माहौल को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने समूची चुनाव प्रक्रिया को रोकने का निर्णय लिया है। नोटिस में आगे कहा गया है कि अगली सूचना तक उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट भी स्थगित कर दी गई है। चुनाव समिति चुनाव प्रक्रिया तभी शुरू करेगी जब चुनाव आयोग के सदस्यों की सुरक्षा प्रशासन और छात्र संगठनों की ओर से सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव समिति यह भी मांग करती है कि प्रशासन...