नई दिल्ली। पीटीआई, मार्च 12 -- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है। सर्कुलर के अनुसार, चुनाव अकादमिक सत्र शुरू होने के छह से आठ सप्ताह के भीतर आयोजित किए जाएंगे। अनुमान है कि चुनाव अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में संपन्न होंगे। जेएनयू प्रशासन की ओर से जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया गया कि चुनावों का आयोजन लागू कानूनों और दिशा-निर्देशों के तहत किया जाएगा। साथ ही, छात्रों से अपील की गई है कि वे चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और निष्पक्ष बनाए रखने में सहयोग करें। ज्ञात हो कि पिछले पांच दिन से छात्रों ने डीन ऑफ स्टूडेंट्स के कार्यालय पर कब्जा किया था। इस सकुर्लर के आने के बाद छात्र संगठन इसे अपने संघर्षों की जीत बता रहे हैं। हालांकि, सर्कुलर में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह घोषणा दि...