नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल थी। अब यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए 13 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। जिन इच्छुक छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जामिया की वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर फौरन एप्लाई करें। जामिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 17 अप्रैल से जारी किए जाएंगे और प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। सीयूईटी और जेईई मेन से आयोजित किए जाने वाले टेस्ट के लिए आवेदन संबंधित एग्जाम एजेंसियों द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के 10 दिन बाद तक खुले रहेंगे। इस बार...