नई दिल्ली, मार्च 7 -- जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार जामिया यूनिवर्सिटी सीयूईटी स्कोर से 25 कोर्सेज में एडमिशन देगी जबकि पिछले साल 20 कोर्सेज में दिया था। वहीं विश्वविद्यालय ने स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर 14 नए कोर्स शुरू किए हैं जिनमें बैचलर इन डिजाइन, बैचलर इन कंप्यूटर साइंस शामिल हैं। कई सेल्फ फाइनेंस्ड ईवनिंग कोर्सेज जैसे आर्ट एंड एस्थेटिक्स, क्रिएटिव फोटोग्राफी व टेक्सटाइल डिजाइन कोर्स भी पेश किए हैं। जामिया में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र शैक्षणिक सत्र 2025-26 का प्रॉस्पेक्टस देख और डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों के लिए यह जामिया की वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर उपलब्ध है। जामिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक ...