नई दिल्ली, फरवरी 1 -- नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामकृष्णन ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच से लंबी उम्र जीने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ब्लड कैंसर और ब्लड डिसऑर्डर के इलाज के लिए अब स्टेम सेल पर शोध किया जा रहा है, जिससे व्यक्ति की आयु बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज को नियंत्रित रखने के लिए हाई कैलोरी और फैट युक्त डाइट से बचने तथा नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामकृष्णन ने लंबी उम्र के रहस्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्टेम सेल पर किए जा रहे शोध से इंसान की उम्र बढ़ाने में मदद मिल सकती है। चूहों पर किए गए प्रयोगों से यह संकेत मिले हैं कि स्टेम सेल थेरेपी से जीवन प्रत्याशा को बढ़ाया जा सकता है। वेंकी रामकृष्णन ने बताया कि कोलेस्ट्रॉल और डायब...