नई दिल्ली, जुलाई 30 -- JKSSB Recruitment 2025: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की ओर से जम्मू-कश्मीर चिकित्सा शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुल 621 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें अटेंडेंट जनरल कैडर, बार्बर, नर्सिंग एड, इंसेक्ट कलेक्टर, बीसीजी टेक्नीशियन, महिला MPHW, मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर, धोबी/जूनियर धोबी, जूनियर फार्मासिस्ट, जूनियर डेंटल टेक्नीशियन और जूनियर लैबोरेट्री टेक्नीशियन सहित अन्य पद शामिल हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा। आवेदन प्रकिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 तय की गई है।शैक्षणिक योग्यता- इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्ष...