नई दिल्ली, मार्च 6 -- JKCET 2025 Registration: जम्मू-कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड (JKBOPEE) ने जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (JKCET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।योग्यता- 1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 2. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सहित ओपन मेरिट कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए, और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए। 3. आवेदक को संघ राज्य क्षेत्र जम्मू एवं कश्मीर अथवा संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख का निवासी भी होना चाहिए। नोटिस में कहा ...