पटना, नवम्बर 9 -- बिहार चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) सुप्रीमो तेजप्रताप यादव अपनी ही पार्टी के एक प्रत्याशी पर इस कदर भड़के कि उन्होंने पार्टी कैंडिडेट को ना सिर्फ पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया बल्कि चुनाव आयोग से उनकी शिकायत भी कर दी है। दरअसल जेजेडी प्रत्याशी ने महागठबंधन का समर्थन किया जिसके बाद तेजप्रताप भड़क गए। तेजप्रताप यादव ने एक्स पर इस पूरे मामले की जानकारी दी है। तेजप्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, 'बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में जनशक्ति जनता दल से श्याम किशोर चौधरी सुगौली (विधानसभा क्षेत्र संख्या-11) के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। विगत कुछ दिनों पूर्व श्याम किशोर चौधरी द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और केंद्रीय समिति द्वारा बिना किसी सूचना के इन्होंने पार्टी विचारों और नियमों के खिलाफ जाते हुए महागठबंधन का सम...