नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Jivitputrika Jitiya Vrat Kab hai : भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि पर मनाया जाने वाला जितिया व्रत इस वर्ष 14 सितंबर रविवार को होगा। 13 सितंबर को नहाय-खाय, 14 सितंबर को महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास करेंगी। व्रत का समापन 15 सितंबर की सुबह पारण के साथ किया जाएगा। मान्यता है कि यह कठिन व्रत माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सलामती के लिए करती हैं। यह व्रत हर वर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी से नवमी तिथि तक मनाया जाता है। व्रत के प्रारंभिक दिन नहाय-खाय की परंपरा होती है, जिसमें महिलाएं सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं। जितिया व्रत को जीवितपुत्रिका के नाम से भी जाना जाता है। जितिया व्रत का उल्लेख महाभारत में मिलता है, दरअसल अश्वत्थामा ने बदला लेने के लिए उत्तरा के गर्भ में पल रही संतान को मारने के लिए ब...