नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Jitiya Vrat 2025: हिंदू धर्म में जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत का खास महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, जितिया व्रत हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस साल जितिया व्रत 14 सितंबर को है। यह व्रत स्त्रियां अपने संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए करती हैं। इस व्रत की शुरुआत नहाए-खाय से होती है और यह व्रत तीन दिनों तक चलता है। जितिया व्रत मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। यहां जानें जितिया व्रत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। जितिया व्रत पूजन मुहूर्त 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 14 सितंबर को सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर प्रारंभ होगी और 15 सितंबर को सुबह 03 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी। पूजन के बन रहे ये शुभ मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्...