नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- हिंदू धर्म में जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत का बहुत महत्व है। ये पर्व खासतौर से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है। इस साल जितिया व्रत 14 सितंबर के दिन रखा जाएगा। इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और खुशहाली की कामना करते हुए पूजा-पाठ करती हैं। नहाए-खाय से शुरू हुआ ये पर्व पूरे तीन दिन चलता है। इस दौरान बहुत ही कठिन निर्जला व्रत रखा जाता है। जाहिर है हर धार्मिक त्यौहार की तरह इस जितिया व्रत के भी कुछ नियम होते हैं। सबसे पहला तो यही कि कौन सी महिलाएं इस व्रत को रख सकती हैं और कौन नहीं। तो आइए जानते हैं किन महिलाओं को जितिया व्रत रखने से बचना चाहिए।गर्भवती महिलाएं प्रेग्नेंट महिलाओं को जितिया व्रत नहीं रखने की सलाह दी जाती है। दरअसल ये काफी कठिन व्रत होता है और गर्भावस्था के दौरान इस तरह के व्रत हेल...